रोटरी क्लब द्वारा ‘उत्सव सेलिब्रेटिंग सर्विस’ का आयोजन

कोलकाता. रोटरी क्लब, कोलकाता की ओर से अपने 25 वर्ष पूरे होने पर महानगर के पांच सितारा होटल आइटीसी सोनार बांग्ला में ‘उत्सव सेलिब्रेटिंग सर्विस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी की ओर से पोलियों उन्मूलन से लेकर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में समाज के सभी लोगों के लिए किये गये कार्यों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:07 PM

कोलकाता. रोटरी क्लब, कोलकाता की ओर से अपने 25 वर्ष पूरे होने पर महानगर के पांच सितारा होटल आइटीसी सोनार बांग्ला में ‘उत्सव सेलिब्रेटिंग सर्विस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी की ओर से पोलियों उन्मूलन से लेकर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में समाज के सभी लोगों के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक हरि चरण गर्ग, मनोज देसाई, शामलू डूडेजा, डीजी झूलन बसु , बिक्रम घोष, मेजर जनरल मोहन, उषा उत्थुप, डॉ सत्यजीत बोस, वसीम कपूर के साथ राधेश्याम अग्रवाल, सौरभ गोयनका, सचिन गोयनका, एचएम बांगर, अलका बांगर, संजय बुधिया, मीनू बुधिया जैसे प्रसिद्ध आद्यौगिक घरानों के प्रमुख उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version