बस की छत से गिर कर मरे व्यक्ति की शिनाख्त
हल्दिया. 19 जुलाई को पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना अंतर्गत कोलसर में बस की छत से गिर कर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव तमलुक के मोर्ग में पड़ा था. नंदकुमार थाने की पुलिस ने मृत व्यक्ति की तसवीर जिले के विभिन्न थानों में भेजी […]
हल्दिया. 19 जुलाई को पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना अंतर्गत कोलसर में बस की छत से गिर कर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव तमलुक के मोर्ग में पड़ा था. नंदकुमार थाने की पुलिस ने मृत व्यक्ति की तसवीर जिले के विभिन्न थानों में भेजी थी. सोमवार को परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर ली. उसका नाम तरुण कुमार पाल है. उसका घर नंदकुमार थाना क्षेत्र के कुमारआड़ा गांव में है. वह चिकित्सा के लिए प्राय: यात्रा करता था. 19 जुलाई को ओडिशा में एक जगह चिकित्सा के लिए जाने के लिए वह घर से निकला था. रात को घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई. रविवार को परिजनों ने थाने में लापता होने की शिकायत जब दर्ज करायी, तो उन्हें तसवीर दिखाई गयी. तसवीर देख कर भी जब परिजन पहचान नहीं सके, तो मृतक के कपड़े दिखाये गये. कपड़ों को देख कर उसकी शिनाख्त की गयी. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
