तृणमूल कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से निकला जुलूसजुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्साकोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा में शामिल होने के लिए बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला. 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले यह शहीद सभा अंतिम थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:06 PM

बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से निकला जुलूसजुलूस में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्साकोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा में शामिल होने के लिए बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला. 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले यह शहीद सभा अंतिम थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सभा के माध्यम से राज्य की जनता को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने का निर्देश दिया. उनके सामने रोडमैप रखा और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. साथ में यह घोषणा कर दी कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, 1992 में तत्कालीन युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राइटर्स अभियान का आह्वान किया था. राइटर्स अभियान के दौरान पुलिस की गोली से युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. उसी दिन के बाद तृणमूल कांग्रेस इस दिन को शहीद दिवस के रूप में पालन करती आ रही है. इस सभा के माध्यम से तृणमूल ने शक्ति प्रदर्शन कर राज्य की अन्य पार्टियों को चुनौती दी.

Next Article

Exit mobile version