कांग्रेस ने किया डीएम बंगला का घेराव
हावड़ा. 21 जुलाई 1993 को 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हावड़ा लोकसभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से डीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन अध्यक्ष सुदीप पांजा के नेतृत्व में हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीद दिवस मनाने से व शहीद दिवस […]
हावड़ा. 21 जुलाई 1993 को 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हावड़ा लोकसभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से डीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन अध्यक्ष सुदीप पांजा के नेतृत्व में हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीद दिवस मनाने से व शहीद दिवस का नाम लेकर अपनी ताकत दिखाने से काम नहीं होगा. उन हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करउन्हें कड़ी सजा दी जाये. इस मौके पर वेस्ट बंगाल इंटक के कार्यकारी सदस्य मनोज सिंह, रंजीत चौबे, श्रीराम ओझा, सूरज सिंह, धीरज मसीहा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.