45 वार्ड तृणमूल का विशाल जुलूस
कोलकाता. धर्मतल्ला चलो के समर्थन में 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा का विशाल जुलूस स्ट्रैंड रोड से तृणमूल नेता राजीव राय, हरेश मिश्रा, उमा शंकर प्रसाद (हिरो), अमर पाण्डे के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से होते हुये शहीदों की याद में धर्मतल्ला के जन सभा में पहुंचा. जुलूस में रवि […]
कोलकाता. धर्मतल्ला चलो के समर्थन में 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा का विशाल जुलूस स्ट्रैंड रोड से तृणमूल नेता राजीव राय, हरेश मिश्रा, उमा शंकर प्रसाद (हिरो), अमर पाण्डे के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों से होते हुये शहीदों की याद में धर्मतल्ला के जन सभा में पहुंचा. जुलूस में रवि मण्डल, विनोद ओझा, पप्पू दुबे, वेद प्रकाश पाण्डे, रतिन वर्मन, तारा गुप्ता, दिनेश शर्मा, उमेश सिंह, प्रभात साव, घनश्याम ठाकुर, कार्तिक साव उपस्थित थे.