अगस्त में दिल्ली जायेंगी सीएम
अरविंद केजरीवाल से मिल सकती हैं सीएमविदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ जायेंगी भूटानकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में नयी दिल्ली जाने का फैसला किया है, हालांकि यह दौरा किस लिए होगा. इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान वे […]
अरविंद केजरीवाल से मिल सकती हैं सीएमविदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ जायेंगी भूटानकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में नयी दिल्ली जाने का फैसला किया है, हालांकि यह दौरा किस लिए होगा. इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान वे वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात कर सकती हैं और वहीं, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी उनकी बैठक होने की संभावना है क्योंकि भूटान के राजा के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां जाने का फैसला किया है. पांच अक्तूबर को सीएम भूटान जायेंगी और नौ अक्तूबर तक भूटान में रहेंगी लेकिन वह इस दौरे पर अकेले नहीं जायेंगी. उनके साथ केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी भूटान जायेंगी. मुख्यमंत्री ने पहले ही कोलकाता-ढाका-थिंपू के बीच बिजनेस कॉरिडोर बनाने की घोषणा और इसके लिए 2000 करोड़ रुपये निवेश की भी बात कही है. ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.गौरतलब है कि संसद में अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार दिल्ली दौरे पर जाती हैं, पिछली बार भी वह दिल्ली गयी थीं और उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद में स्थित उनके कार्यालय में बैठक भी की थी. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री के साथ बैठक की संभावना तो नहीं है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी बैठक हो सकती है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री केजरीवाल ने कई बार उनको आमंत्रित किया है.