बागुइहाटी में प्रतिवादी राजीव घायल
कोलकाता : अवैध बार के विरुद्ध आंदोलन करनेवाले बागुइहाटी पाठशाला इलाके के रहनेवाले राजीव सरकार पर सोमवार रात कुछ अपराधियों ने हमला किया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया है. बागुइहाटी थाना की पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि राजीव सरकार इंडिया स्माइल नाम की […]
कोलकाता : अवैध बार के विरुद्ध आंदोलन करनेवाले बागुइहाटी पाठशाला इलाके के रहनेवाले राजीव सरकार पर सोमवार रात कुछ अपराधियों ने हमला किया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया है. बागुइहाटी थाना की पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि राजीव सरकार इंडिया स्माइल नाम की एक स्वयंसेवी संस्था के जुड़ा हुए है. संस्था के माध्यम से वह बागुइहाटी इलाके में गैरकानूनी बार के विरुद्ध काफी दिनों से विरोध सभा करते हुए आ रहे है. इसके पहले भी राजीव ने फेसबुक के माध्यम से दावा किया था कि उसे कई लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. दूसरी ओर राजीव सरकार ने खून से लथपथ अपनी तसवीर को स्वयं फेसबुक पर पोस्ट किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.