टीटागढ़ लूमटेक्स जूट मिल के श्रमिकों को बोनस
कोलकाता: टीटागढ़ लूमटैक्स जूट मिल प्रबंधन ने बुधवार को मिल के श्रमिकों में पूजा का बोनस वितरित किया. बोनस मिलने से श्रमिकों में उत्साह है. श्रमिकों को मंगलवार को बोनस देने की बात थी. बोनस देने में देरी होने पर मिल के हैसीयान वेभिंग विभाग के कर्मचारियों ने हंगामा किया था. अविलंब बोनस देने की […]
कोलकाता: टीटागढ़ लूमटैक्स जूट मिल प्रबंधन ने बुधवार को मिल के श्रमिकों में पूजा का बोनस वितरित किया. बोनस मिलने से श्रमिकों में उत्साह है. श्रमिकों को मंगलवार को बोनस देने की बात थी.
बोनस देने में देरी होने पर मिल के हैसीयान वेभिंग विभाग के कर्मचारियों ने हंगामा किया था. अविलंब बोनस देने की मांग को लेकर श्रमिकों ने मिल गेट और ऑफिस में तोड़फोड़ की थी. मिल के कार्मिक प्रबंधक से हाथापाई भी की थी. खड़दा थाने की पुलिस को नाराज कर्मचारियों को शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. कार्मिक प्रबंधक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती किया गया है. इस संबंध में मिल की वित्तीय सलाहकार उषा मोहता ने बताया कि मिल के हैसीयन वेभिंग विभाग के लगभग 150 कर्मचारी हैं. काम में लापरवाही बरतने की वजह से उन्होंने उत्पादन कम दिया था, जिसकी वजह से उनके वेतन में कटौती की गयी थी.
इससे वे परेशान थे. उन्होंने बोनस की रकम पहुंचने में देर होने पर मंगलवार को तोड़फोड़ आरंभ कर दी. इसकी वजह से बोनस की रकम को खड़दा थाने में रखना पड़ा. बुधवार को श्रमिकों को बोनस देना शुरू किया गया. इधर, मिल में बुधवार को सामान्य तरीके से कामकाज हुआ. इस संबंध में मिल की राष्ट्रीय चटकल मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद ने बताया कि प्रबंधन की ओर से मिल के कर्मचारियों को बोनस देने में देरी होने की वजह से उन्होंने बुधवार को मिल में तोड़फोड़ की थी. मिल में दो हजार श्रमिक कार्यरत हैं.