-दिल्ली के बाद अब कोलकाता में सुर्खियों में आया ऊबर टैक्सी महिला यात्री के सामने की अश्लील हरकत करते पकड़ा गया चालक

-एल्गिन रोड से नेताजी नगर जाने के लिए टैक्सी में चढ़ी थी 25 वर्षीय युवती-सुंदर युवती को टैक्सी में बैठे देख खुद के साथ अश्लील हरकत करने लगा चालक-लुकिंग ग्लास में चालक को अश्लील हरकत करते देख टैक्सी से उतर गयी युवती-भवानीपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर गिरफ्तार हुआ चालककोलकाता. कुछ महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:06 PM

-एल्गिन रोड से नेताजी नगर जाने के लिए टैक्सी में चढ़ी थी 25 वर्षीय युवती-सुंदर युवती को टैक्सी में बैठे देख खुद के साथ अश्लील हरकत करने लगा चालक-लुकिंग ग्लास में चालक को अश्लील हरकत करते देख टैक्सी से उतर गयी युवती-भवानीपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर गिरफ्तार हुआ चालककोलकाता. कुछ महीने पहले देश की राजधानी दिल्ली में उबर टैक्सी के चालक द्वारा महिला यात्री से छेड़खानी की घटना के बाद अब महानगर में उबर के एक टैक्सी चालक की हरकतों के कारण फिर एक बार ऊबर सुर्खियों में आ गया है. टैक्सी के अंदर एक महिला यात्री की मौजूदगी में अश्लील हरकत की घटना के कारण भवानीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक का नाम पिंटू यादव है. वह कुस्ठिया रोड का रहने वाला है. घटना को लेकर भवानीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के एक मॉल में 25 वर्षीय युवती काम खत्म कर एल्गिन रोड से नेताजी नगर स्थित अपने घर जाने के लिए ऊबर की टैक्सी बुक की थी. टैक्सी में कुछ दूर जाने पर उसने चालक के उपर लगे लुकिंग ग्लास में देखा कि चालक एक हाथ से कार ड्राइव करने के साथ उसे देखकर अश्लील हरकत कर रहा था. उसकी हरकतों से तंग आकर अंत में वह बीच रास्ते में ही उस टैक्सी से उतर गयी और टॉलीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. घटना की जांच शुरू कर पुलिस ने कुष्ठिया रोड में स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर उसे जमानत मिल गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच के बाद उस चालक को भी काम से हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version