लॉटरी में रुपये फंसने का प्रलोभन देकर ग्राहकों को ठगने वाला गिरफ्तार
-नकली लॉटरी का टिकट बेच कर ग्राहकों को रुपये जीतने का देता था लालच-असली रकम देने के पहले कमीशन के रुपये लेने के बाद भाग जाता था शातिरकोलकाता. लॉटरी में रुपये जीतने का प्रलोभन देकर ग्राहकों को ठगने वाले एक शातिर व्यक्ति को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का […]
-नकली लॉटरी का टिकट बेच कर ग्राहकों को रुपये जीतने का देता था लालच-असली रकम देने के पहले कमीशन के रुपये लेने के बाद भाग जाता था शातिरकोलकाता. लॉटरी में रुपये जीतने का प्रलोभन देकर ग्राहकों को ठगने वाले एक शातिर व्यक्ति को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विष्णु रॉय (40) है. वह नदिया जिले के नवदीप का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि फर्जी लॉटरी का टिकट बेच कर ग्राहकों के रुपये फंसने का लालच देकर एक व्यक्ति कमीशन अमाउंट के तौर पर ग्राहकों से भारी रकम वसूल लेता था. इसके बाद वहां से फरार हो जाता करता था. इस तरह की शिकायत दक्षिण कोलकाता के विभिन्न थाने में दर्ज हो रही थी. इस शिकायत के आधार पर न्यु अलीपुर थाने की टीम ने एक शिकायत पर मामले की जांच शुरू की और इस तरह के लॉटरी का टिकट बेचने वालों पर निगरानी शुरू हो गयी. मंगलवार दोपहर को पता चला कि पार्क स्ट्रीट इलाके में इस गिरोह का शातिर आरोपी आने वाला है. इस आधार पर पार्क स्ट्रीट इलाके में पुलिस की टीम पहले से पहले से तैनात थी. शातिर युवक के वहां पहुंचते हीं पार्क स्ट्रीट इलाके से विष्णु रॉय को न्यु अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह इसके पहले कई लोगों को इस तरह के प्रलोभन के जाल में फंसा कर रुपये ऐंठ चुका है. पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है.