22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद दिवस कार्यक्रम: तृणमूल सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया, अपराधियों के लिए जगह नहीं

कोलकाता: मंगलवार को महानगर में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल सुप्रीमो व मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंका. पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासित होने का आह्वान करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अपराधियों […]

कोलकाता: मंगलवार को महानगर में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल सुप्रीमो व मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंका. पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासित होने का आह्वान करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.
धर्मतला में आयोजित शहीद दिवस की सभा में बतौर मुख्य वक्ता सुश्री बनर्जी ने कहा कि यदि किसी को लगता है तो उसे सिंडिकेट करना है, तो वह करे, लेकिन तृणमूल में उसे कोई जगह नहीं मिलेगी. यदि किसी को लगता है कि खदानों के जरिये उसे पैसा मिलेगा, तो वह करे, लेकिन पार्टी में उसके लिए कोई जगह नहीं है. कोई सोचता है कि कुछ ब्लॉक में आधिपत्य जमाकर कुछ लाभ हासिल किया जा सकता है, तो तृणमूल इस किस्म की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी.
भाजपा को दंगा भड़कानेवाली पार्टी करार देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव तृणमूल अकेले लड़ेगी. उनका आंदोलन केंद्र के खिलाफ होगा, जो राज्य को उसके पैसे नहीं दे रहा है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए उनकी सरकार ने काफी काम किया है. 35 हजार इमाम व मुअज्जिनों को को भत्ते दिये जा रहे हैं. 4.82 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. मौलाना आजाद के नाम पर टेक्निकल यूनिवर्सिटी खोली गयी है. उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा विकास बंगाल में हुआ है. उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए अल्पसंख्यक छात्रों से भी आवेदन करने को कहा. उन्होंने अपने चार वर्ष के शासनकाल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अब यह सभा ब्रिगेड में होगी.
छात्रों को भी दी नसीहत
हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के घेराव या र्दुव्‍यवहार के संबंध में ममता बनर्जी ने छात्रों से आह्वान किया कि उन्हें शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करना चाहिए. बड़ों का आदर जरूरी है.
बेटी बचाओ योजना की निंदा
केंद्र की ‘बेटी बचाओ योजना’ पर उन्होंने कहा कि वह ‘बेटी बचाओ नहीं, बल्कि बेटी भगाओ’ योजना है. उससे बेहतर तृणमूल सरकार की कन्याश्री योजना है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
तृणमूल कार्यकर्ताओं से अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पूजा के दौरान सभी जिलों व ब्लॉक में कार्यकर्ता सम्मेलन करना होगा. अपने भाषण में कांग्रेस, भाजपा व माकपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि तीनों ही पार्टियां एक साथ मिल गयी हैं. इनका कोई आदर्श नहीं है. ये केवल दुष्प्रचार कर सकती हैं. बंगाल की भूमि पर इनके लिए कोई स्थान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें