एफटीआइआइ छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन

कोलकाता. महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सौ से अधिक छात्रों ने एफटीआइआइ के चेयरमैन के रूप में अभिनेता गजेंद्र चौहान की की नियुक्ति का विरोध कर रहे एफटीआइआइ के छात्रों के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया. पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के हड़ताल कर रहे छात्रों के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:06 PM

कोलकाता. महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सौ से अधिक छात्रों ने एफटीआइआइ के चेयरमैन के रूप में अभिनेता गजेंद्र चौहान की की नियुक्ति का विरोध कर रहे एफटीआइआइ के छात्रों के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया. पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के हड़ताल कर रहे छात्रों के समर्थन में बुधवार को यादवपुर विश्वविद्यालय में एक सांस्कृतिक विरोध प्रदर्शन का आयोजित किया गया था, जिसमें यादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, आशुतोष कॉलेज एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया और देश में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ रहे भगवाकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. इस विरोध-प्रदर्शन में एफटीआइआइ के तीन प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया एवं इस प्रतिष्ठित संस्थान में एक महीने से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण एवं अनुभव से वहां मौजूद छात्रों को अवगत कराया. यादवपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय छात्र संघ की एक सदस्य देवश्री ने कहा कि हम उनकी आशंकाओं से सीख लेने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वहां हड़ताल करना क्यों आवश्यक हो गया था.

Next Article

Exit mobile version