गोदाला किरण कुमार 45 दिनों के लिए सस्पेंड

कोलकाता. सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडडीए) में 200 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोदाला किरण कुमार को फिलहाल 45 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, भविष्य में इसकी अवधि और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:06 PM

कोलकाता. सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडडीए) में 200 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोदाला किरण कुमार को फिलहाल 45 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, भविष्य में इसकी अवधि और भी बढ़ायी जायेगी. गौरतलब है कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस या जेल हिरासत में रहता है तो उसे कानूनी नियमों के अनुसार निलंबित कर दिया जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोदाला किरण कुमार के खिलाफ विभागीय जांच का पहले ही निर्देश दे दिया था. गोदाला किरण कुमार को सस्पेंड करने की घोषणा शनिवार को ही कर दी गयी थी, मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया. गौरतलब है कि एसजेडडीए में गोदाला किरण कुमार के कार्यकाल में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था. इस मामले में पहले ही उनको गिरफ्तार किया था, लेकिन पहली बार उनको जमानत मिल गयी थी. लेकिन मामले की जांच के बाद सीआइडी को गोदाला के खिलाफ कई अहम सबूत मिले, जिसके आधार पर उनको 15 जुलाई को फिर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय गोदाला किरण कुमार राज्य के कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त थे.

Next Article

Exit mobile version