विद्यासागर मंच कोलकाता पुलिस को सौंप देगा निगम

कोलकाता. महानगर के सुंदरी मोहन एवेन्यू स्थित विद्यासागर मंच अब कोलकाता पुलिस के हाथों में चला जायेगा. कोलकाता नगर निगम ने विद्यासागर मंच को कोलकाता पुलिस को सौंप देने का फैसला किया है. विद्यासागर मंच का निर्माण 28.5 कट्ठा जमीन पर किया गया है, पर 1986 में निर्मित विद्यासागर मंच का आजतक किसी काम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:06 PM

कोलकाता. महानगर के सुंदरी मोहन एवेन्यू स्थित विद्यासागर मंच अब कोलकाता पुलिस के हाथों में चला जायेगा. कोलकाता नगर निगम ने विद्यासागर मंच को कोलकाता पुलिस को सौंप देने का फैसला किया है. विद्यासागर मंच का निर्माण 28.5 कट्ठा जमीन पर किया गया है, पर 1986 में निर्मित विद्यासागर मंच का आजतक किसी काम में इस्तेमाल नहीं किया. निर्माण के बाद से ही यह इमारत यूं ही बेकार पड़ी हुई है. इस जगह को आमतौर पर चमड़ाहाट या बिंसुलहाट के नाम से भी जाना जाता है, जहां कम कीमत पर जूते व चप्पल खरीदने के लिए लोग सारे शहर से साल भर इकट्ठा होते हैं. विद्यासागर मंच के चारों ओर हॉकर साल भर फुटपाथ व सड़क पर चप्पल व जूते की दुकान लगाते हैं. अब इस इमारत को निगम ने पुलिस को सौंप दिया है. बुधवार को हुई मेयर परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि अब विद्यासागर मंच का इस्तेमाल कोलकाता पुलिस करेगी. सूत्रों के अनुसार बेनियापुकुर थाने को यहां स्थानांतरित किये जाने की योजना है. बेनियापुकुर थाना तंग गली में एक घनी बस्ती के बीच में है, जिसकी वजह से पुलिस को कामकाज में काफी दिक्कत होती है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री एवं मेयर से विद्यासागर मंच कोलकाता पुलिस को देने का आवेदन किया था. यहां व्यवसाय कर रहे हॉकरों के बारे में पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि हॉकरों को हटाना निगम नहीं, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी है. पुलिस जो बेहतर समझेगी, वही करेगी.

Next Article

Exit mobile version