राहजनी का आरोपी गिरफ्तार
हुगली. रिसड़ा के व्यवसायी चंदन अग्रवाल के पास से करीब तीन लाख रुपये की राहजनी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रोहित अधिकारी बताया गया है. वह रिसड़ा के हेस्टिंग्स जूट मिल लाइन का रहनेवाला है. बुधवार को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत […]
हुगली. रिसड़ा के व्यवसायी चंदन अग्रवाल के पास से करीब तीन लाख रुपये की राहजनी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रोहित अधिकारी बताया गया है. वह रिसड़ा के हेस्टिंग्स जूट मिल लाइन का रहनेवाला है. बुधवार को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिसड़ा थाना के प्रभारी प्रशांत बनर्जी ने बताया कि राहजनी की घटना विगत अप्रैल महीने में हुई थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी.