नकली सिगरेट के खिलाफ उपभोक्ता विभाग ने चलाया अभियान

कोलकाता. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिक रहे नकली सिगरेट के खिलाफ राज्य के उपभोक्ता विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. उपभोक्ता विभाग के लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने धर्मतल्ला व पार्क स्ट्रीट के विभिन्न क्षेत्रों में यह अभियान चलाया. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:06 PM

कोलकाता. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिक रहे नकली सिगरेट के खिलाफ राज्य के उपभोक्ता विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. उपभोक्ता विभाग के लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के अधिकारियों ने धर्मतल्ला व पार्क स्ट्रीट के विभिन्न क्षेत्रों में यह अभियान चलाया. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने बताया कि इस अभियान के तहत हजारों पैकेट नकली सिगरेट जब्त किये गये हैं. राज्य सरकार को सिगरेट पर मिलने वाले कर से अच्छी आमदनी होती है, इसलिए राज्य सरकार नकली सिगरेट के कारोबार को बंद करना चाहती है. उन्होंने बताया कि यह सिगरेट मुख्य रूप से नेपाल में बेचने के लिए मंगाया जाता है, लेकिन गैर कानूनी तरीके से इसे कोलकाता में ही खुले बाजार में बेचा जा रहा है. नकली सिगरेट की खेप विभिन्न देशों से कोलकाता बंदरगाह पहुंच रही है और यहां धड़ल्ले से बिक रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा से भी बात की है और पूरी घटना से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भविष्य में उपभोक्ता विभाग कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर नकली सिगरेट के खिलाफ अभियान चलायेगा.

Next Article

Exit mobile version