बाली नगरपालिका को हावड़ा नगर निगम के साथ विलय करने का मामला हाइकोर्ट में दो जनहित याचिका दायर

कोलकाता. बाली नगरपालिका को हावड़ा नगर निगम के साथ विलय करने की सरकारी अधिसूचना के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में दो जनहित याचिका दायर की गयी है. ये जनहित याचिकाएं आनंद चक्रवर्ती व कांग्रेस के नेता अनिल चंद्र धर की ओर से दायर की गयी हंै. दोनों ही याचिकाओं में कहा गया है कि बाली नगरपालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:06 PM

कोलकाता. बाली नगरपालिका को हावड़ा नगर निगम के साथ विलय करने की सरकारी अधिसूचना के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में दो जनहित याचिका दायर की गयी है. ये जनहित याचिकाएं आनंद चक्रवर्ती व कांग्रेस के नेता अनिल चंद्र धर की ओर से दायर की गयी हंै. दोनों ही याचिकाओं में कहा गया है कि बाली नगरपालिका की जो जनसंख्या है उसके लिहाज से उसके लिए अलग नगरपालिका की जरूरत है. इसके अतिरिक्त हावड़ा नगर निगम का चुनाव कुछ समय पहले ही हुआ है. यदि यह विलय होता है तो फिर से चुनाव की नौबत आ सकती है. इसमें रुपया और समय दोनों ही व्यय होगा. मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version