भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ डीएम को ज्ञापन
हावड़ा. केंद्रीय भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुधवार को माकपा समर्थित वामपंथी कृषक खेत-मजदूर की ओर से डीएम शुभांजन दास को ज्ञापन सौंप विरोध जताया गया. बंकिम सेतु के नीचे आयोजित एक सभा में माकपा नेताओं ने केंद्र सरकार की इस बिल को किसानों व आम लोगों के खिलाफ बताया. इस मौके पर 75,000 लोगों […]
हावड़ा. केंद्रीय भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुधवार को माकपा समर्थित वामपंथी कृषक खेत-मजदूर की ओर से डीएम शुभांजन दास को ज्ञापन सौंप विरोध जताया गया. बंकिम सेतु के नीचे आयोजित एक सभा में माकपा नेताओं ने केंद्र सरकार की इस बिल को किसानों व आम लोगों के खिलाफ बताया. इस मौके पर 75,000 लोगों की एक हस्ताक्षर की कॉपी डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजी गयी. इस मौके पर माकपा के जिला सचिव विप्लव मजूमदार, खेत-मजदूर के जिला सचिव परेश पाल व अन्य मौजूद रहे.