तीन बहनें तालाब में डूबीं, मौत (फो पेज 4)
हावड़ा. सांकराइल थाना अंतर्गत रघुदेवबाटी इलाके में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गयी. मृत बहनों के नाम सिबा खातून (11), ताहिन खातून (8) व सुहाना खातून (6) है. तीनों तालाब में स्नान कर रही थीं. इस दौरान वे डूब गयीं. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
हावड़ा. सांकराइल थाना अंतर्गत रघुदेवबाटी इलाके में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गयी. मृत बहनों के नाम सिबा खातून (11), ताहिन खातून (8) व सुहाना खातून (6) है. तीनों तालाब में स्नान कर रही थीं. इस दौरान वे डूब गयीं. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सूत्रों के अनुसार तीनों को तैरना नहीं आता था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों के पिता का नाम शेख समीर है. वह पेशे से हॉकर है. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर घर के पास तालाब में तीनों बहनें नहाने गयी थीं. तालाब के किनारे कम पानी में नहा रही थीं. इस दौरान सिबा थोड़ा गहरे पानी में गयी. इसके बाद उसका पैर फिसल गया और वह और गहरी पानी में पहुंच गयी और डूबने लगी. बड़ी बहन को तालाब में डूबते देख छोटी बहन सुहाना ने सबसे पहले बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तैरना नहीं जानती थी, जिससे वह भी बड़ी बहन के साथ पानी में डूबने लगी. दोनों बहनों को डूबते देख ताहिन भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गयी. इस दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयीं. घंटों बाद तीनों बहनों के शव निकाले गये. इस घटना के बाद शेख परिवार में मातम का माहौल है.