नकली पुलिसवाला गिरफ्तार

– पूर्व यादवपुर ट्रैफिक गार्ड के एक सर्जेंट ने गरफा इलाके से पकड़ाकोलकाता. कोलकाता पुलिस की टोपी लगा कर पुलिस लिखी बाइक में घूम कर लोगों को ठगने वाले एक नकली पुलिसवाले को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अर्णव दास बर्मन (36) है. उसके खिलाफ पूर्व यादवपुर ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

– पूर्व यादवपुर ट्रैफिक गार्ड के एक सर्जेंट ने गरफा इलाके से पकड़ाकोलकाता. कोलकाता पुलिस की टोपी लगा कर पुलिस लिखी बाइक में घूम कर लोगों को ठगने वाले एक नकली पुलिसवाले को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अर्णव दास बर्मन (36) है. उसके खिलाफ पूर्व यादवपुर ट्रैफिक गार्ड के एक सर्जेंट देबजीत अधिकारी ने गरफा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि पुलिस लिखी एक बाइक में जा रहे व्यक्ति पर शक होने पर उसे रोक कर उससे पूछताछ की गयी. जब उससे पूछा गया कि वह किस थाने में कार्यरत है, तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. फिर उसने अपने एक रिश्तेदार के पुलिस में होने की बात कही. फिर उससे भी वह मुकर गया. इसके बाद उसे पकड़ कर गरफा थाने के हवाले कर दिया गया. बाद में उसने बताया कि वह पंचशायर इलाके के सुवर्ना अपार्टमेंट का रहनेवाला है. इसके पहले भी खुद को पुलिस बता कर कई बार लोगों को धमका कर उससे रुपये ऐंठ चुका है.

Next Article

Exit mobile version