न्यू अलीपुर : लॉटरी फर्जीवाड़े में एक और आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. अरुणांचल प्रदेश सरकार के नाम पर लॉटरी का टिकट छपवा कर उस नकली टिकट को बेच कर लाखों रुपये कमाने व उससे लोगों को ठगने वाले गिरोह के एक अन्य शातिर सदस्य को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण सरकार है. उसे नदिया जिले के नवदीप […]
कोलकाता. अरुणांचल प्रदेश सरकार के नाम पर लॉटरी का टिकट छपवा कर उस नकली टिकट को बेच कर लाखों रुपये कमाने व उससे लोगों को ठगने वाले गिरोह के एक अन्य शातिर सदस्य को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण सरकार है. उसे नदिया जिले के नवदीप से दबोचा गया. इसके पहला विष्णु राय नामक एक आरोपी को पार्क स्ट्रीट से गिरफ्तार किया गया था. जांच में पुलिस को पता चला कि यह गिरोह अरुणांचल प्रदेश सरकार के नाम पर लॉटरी का टिकट छपवाते थे, जबकि असल में अरुणांचल प्रदेश सरकार की कोई लॉटरी नहीं है. इसी का फायदा उठा कर यह गिरोह लोगों को ठगता था. पुलिस इस गिरोह के अन्य शातिर सदस्यों की तलाश कर रही है.