15 से पहले उग्रवादियों के घुसपैठ का खतरा

मालदा. मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा से उग्रवादियों का अवैध घुसपैठ रोकने के लिए गृह मंत्रलय की ओर से बीएसएफ को सतर्कता बरतने से संबंधित फैक्स भेजा गया है. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को भेजे गये फैक्स में बीएसएफ के मालदा सेक्टर के सीमा पर ‘हाइली सेंसेटिव अलर्ट’ जारी करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 7:52 AM

मालदा. मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा से उग्रवादियों का अवैध घुसपैठ रोकने के लिए गृह मंत्रलय की ओर से बीएसएफ को सतर्कता बरतने से संबंधित फैक्स भेजा गया है. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को भेजे गये फैक्स में बीएसएफ के मालदा सेक्टर के सीमा पर ‘हाइली सेंसेटिव अलर्ट’ जारी करने का निर्देश दिया गया.

इस निर्देश के बाद बीएसएफ के मालदा सेक्टर के अधिकारी तत्पर हो उठें. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा पर निगरानी सख्त करने के लिए प्रशिक्षित कुत्ते, रेडियम सिगAल, जलमार्ग पर सर्च लाइट संयुक्त स्पीड बोर्ड उतारा गया है.

बीएसएफ व केंद्रीय खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के पहले ही मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा से जेहादी ग्रुप के सदस्य घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अलर्ट मिलने के बाद बीएसएफ के मालदा सेक्टर के अधिकारियों ने आपातकालीन बैठक की. सीमा पर साइकिल से लेकर जीप गाड़ी व पैदल गश्त लगाया जा रहा है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा सेक्टर में बीएसएफ के चार बटालियन है. मुर्शिदाबाद जिले के खंडुआ से मालदा के बैष्णवनगर थानांतर्गत दौलतपुर सीमा क्षेत्र में 20 नंबर बटालियन तैनात है.

कालियाचक थानांतर्गत गोपालपुर से इंग्लिशबाजार के कंचनटार सीमा तक 125 नंबर बटालियन तैनात है. इंग्लिशबाजार के अलीपुर से हबीबपुर थानांतर्गत तिलासन सीमा इलाके में 114 नंबर बटालियन व हबीबपुर के बेलडांगा से बामनगोला थानांतर्गत बलाटूली सीमा इलाके में 31 नंबर बटालियन तैनात है. मालदा सेक्टर के अधीनस्थ कुल 172 किलोमीटर भारत-बांग्लादेश सीमा है. इनमें 34 किलोमीटर नदी मार्ग है. 172 किलोमीटर सीमा क्षेत्र में अब 81 किलोमीटर इलाके में थ्री फेज का कंटीला घेराबंदी नहीं है. इस खुले सीमा से उग्रवादी संगठन के सदस्य अवैध घुसपैठ कर रहे हैं.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आइएसआइएस, लस्कर ए तैयबा समेत कोई भी जेहादी संगठन के सदस्य सीमा पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए गृह मंत्रलय की ओर से बीएसएफ को अलर्ट जारी किया गया है. बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी अजरुन सिंह राठोर ने बताया कि अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के अपराध के रोकथाम के लिए जवान सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version