कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के किशनजी की हत्या किये जाने के कथित दावे के बाद तृणमूल सरकार के खिलाफ गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति (एपीडीआर) की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. जानकारी के मुताबिक रैली कॉलेज स्ट्रीट से निकाली गयी, जो महानगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट समाप्त हुई. संगठन के नेता रंजीत सूर ने कहा कि विरोध रैली के दौरान तृणमूल सरकार के समक्ष मूल रूप से दो मांगें रखी गयी हैं.
पहली किशनजी की मौत को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक जांच के आदेश दिये जायें. दूसरी जंगलमहल इलाके से संयुक्त सुरक्षा वाहिनी हटाने के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के पहले वहां हुए तमाम एनकाउंटर की जांच करायी जाये. किशनजी की हत्या की गयी या वह मुठभेड़ में मारा गया, इस बात की सच्चई सामने आनी चाहिए.