सिंचाई बंधु विद्युत प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 4200 करोड़
कोलकाता. राज्य में कृषि उत्पादन को और बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने की योजना बनायी है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 80 सब-स्टेशन बनाने की मंजूरी प्रदान की […]
कोलकाता. राज्य में कृषि उत्पादन को और बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने की योजना बनायी है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 80 सब-स्टेशन बनाने की मंजूरी प्रदान की गयी.
यह जानकारी राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए विशेष प्रोजेक्ट ‘सिंचाई बंधु विद्युत परियोजना’ शुरू करने जा रही है, जिसके तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्र में 80 सब-स्टेशन बनाये जायेंगे और इसके लिए लगभग 4200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना पर लगनेवाली कुल राशि का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी और बाकी राज्य सरकार वहन करेगी.
इसके साथ ही सब-स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन राज्य सरकार देगी. एक महीने के अंदर इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. पहले राज्य सरकार विभिन्न जिलों में सब-स्टेशन के लिए जमीन खरीदेगी और उसके बाद उसकी स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इन सब-स्टेशनों की स्थापना से कृषि के लिए सिंचाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आयेगी.
सभी खेतों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा.
राज्य मंत्रिमंडल ने सिंचाई के लिए अलग समर्पित बिजली लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी है. इसकी लागत 4200 करोड़ रुपये होगी और इस पर काम एक महीने में शुरू होगा और अगले दो साल में पूरा कर लिया जायेगा. सिंचाई बंधु परियोजना के तहत 46,000 ऐसे नये पंप सेट स्थापित किये जाने हैं, जिन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध होगा. श्री गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना से राज्य के ग्रामीण इलाकों में कम वोल्टेज की समस्या से निपटा जा सकेगा.