श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी
कोलकाता. श्रावणी मेले के दौरान बाबाधाम में पहुंचे वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पूर्व रेलवे ने सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किये हैं. बैद्यनाथधाम और जसीडीह स्टेशन पर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने व टालने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जसीडीह स्टेशन पर […]
सुरक्षाकर्मी जसीडीह स्टेशन पर कुल 12 सीसीटीवी कैमरों से किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति और वस्तु पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही सादे पोशाक में दर्जनों अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. कंट्रोल रूम में सुरक्षा सर्विलांस के द्वारा सुरक्षाकर्मी 24 घंटे स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. बाबाधाम पहुंचने वाले भक्तों की हर वर्ष बढ़ती संख्या को ध्यान में देखते हुए, जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार बाबाधाम पहुंचने वाले भक्तों के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे. इन बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन इस प्रकार की व्यवस्था कर रहा है कि यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जमा न हो. रेलवे के एक वरिष्ठ परिचालन अधिकारी ने बताया कि रेल प्रशासन का फोकस इसी पर रहेगा कि ट्रेनों का आवागमन समय पर हो. यदि ट्रेनें समय पर चलेंगी तो स्टेशनों पर भीड़ एकत्रित नहीं होगी. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रेनों के समय पर परिचालन करने के लिए सीसीटीवी से निगरानी विभाग की सहायता ली जायेगी.
इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन समय पर हो इसके लिए भी रेलवे द्वारा कई अहम कदम उठाये गये हैं. स्टेशन पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो इसके लिए भी अतिरिक्त बैकअप की व्यवस्था की गयी है. जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों पर समुचित रोशनी 24 घंटे रहे, इसके लिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति हो इसकी भी व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार और सेंट जॉन एम्बुलेंस के संयुक्त प्रयास से मेडिकल सहायता बूथ और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से बैद्यनाथधाम स्टेशन पर 12 और जसीडीह स्टेशन पर तीन अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गये हैं. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स द्वारा एक माई हेल्प यू काउंटर खोला गया है. साथ ही एक पूछताछ काउंटर का भी संचालन किया जायेगा. उक्त काउंटर पर यात्री ट्रेनों संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. दोनों स्टेशनों पर 24 घंटे लाउड स्पीकर द्वारा ट्रेनों के आवागमन संबंधी जानकारी की घोषणा की जायेगी. इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर पीने का पानी की अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा की गयी है. जसीडीह के साथ बैद्यनाथधाम स्टेशन पर 20-20 अतिरिक्त पानी के नलों की व्यवस्था की गयी है.