जज का नकली हस्ताक्षर कर स्कूल हड़पनेवाला गिरफ्तार

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के हस्ताक्षर की नकल कर एक स्कूल को हड़प लेने के मामले में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने बांसद्रोनी इलाके के एक स्कूल के प्रिंसिपल व एक वकील को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशुतोष पांडेय (वकील) व उमाशंकर प्रसाद (प्रिंसिपल) हैं. इन दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:18 AM
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के हस्ताक्षर की नकल कर एक स्कूल को हड़प लेने के मामले में राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने बांसद्रोनी इलाके के एक स्कूल के प्रिंसिपल व एक वकील को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशुतोष पांडेय (वकील) व उमाशंकर प्रसाद (प्रिंसिपल) हैं.

इन दोनों के ऊपर हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के नाम का हस्ताक्षर की नकल करने व फर्जी स्टांप के जरिये नकली ऑर्डर तैयार करके एक स्कूल को हड़पने का आरोप था.

मामले का खुलासा होने पर 19 फरवरी को इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही है. कुछ महीने पहले इसकी जांच का सीआइडी को दी गयी थी, जिसके बाद जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को 27 जुलाई तक सीआइडी हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.

Next Article

Exit mobile version