profilePicture

सीएम के विदेश दौरे पर विमान ने उठाये सवाल, कहा विदेश दौरे से राज्य में कितना आया निवेश

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित लंदन दौरे की वाम मोरचा ने आलोचना की है. वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने सवाल किया है कि इसके पहले भी सुश्री बनर्जी ने विदेश दौरा किया, लेकिन उसके बाद बंगाल में कितना निवेश आया? केवल विदेश दौरे से ही राज्य में निवेश की संभावना नहीं बनती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:22 AM
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित लंदन दौरे की वाम मोरचा ने आलोचना की है. वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने सवाल किया है कि इसके पहले भी सुश्री बनर्जी ने विदेश दौरा किया, लेकिन उसके बाद बंगाल में कितना निवेश आया? केवल विदेश दौरे से ही राज्य में निवेश की संभावना नहीं बनती, बल्कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल भी होना चाहिए. गुरुवार को वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक थी. बैठक के बाद श्री बसु संवाददाताओं से मुखातिब हुए.
21 जुलाई को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस की सभा के दौरान कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों और युवाओं से शिक्षकों को सम्मान देने की बात कही थी. इस मुद्दे पर श्री बसु ने कहा कि इसके बाद भी कई शिक्षकों से र्दुव्‍यवहार की घटना सामने आयी है. तृणमूल कांग्रेस में अनुशासन का अभाव है.

उन्होंने कहा कि खाद्य आंदोलन के दौरान मारे गये आंदोलनकारियों की स्मृति में 31 अगस्त को राज्यभर में शहीद दिवस मनाया जायेगा. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य में लोकतंत्र व एकता की रक्षा को लेकर महानगर में मानव बंधन बनाया जायेगा. राज्य में किसानों और कृषि कार्य से जुड़े मजदूरों की समस्याओं के खिलाफ व 16 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी किसान व खेतिहर मजदूर के संगठनों की ओर से व्यापक आंदोलन की घोषणा की गयी है. इस आंदोलन के तहत 10 अगस्त को नवान्न अभियान चलाया जायेगा. वाम मोरचा ने इस अभियान को नैतिक समर्थन जताया है. दो सितंबर को केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में वाम मोरचा की ओर से राज्यभर में प्रचार अभियान चलाये जायेगा.

Next Article

Exit mobile version