पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. अचानक एक छात्र का शव चंदननगर और चुचुड़ा स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक किनारे पड़े होने की खबर सेवड़ापुली जीआरपी से कोलकाता पुलिस को मिली. तत्काल सुशांत के पिता को इसकी खबर दी गयी और उस शव की शिनाख्त करने के लिए उन्हें वहां भेजा गया. परिवार वालों ने वहां पहुंच कर उस शव की शिनाख्त सुशांत के रुप में की.
जीआरपी की ओर से उसके शव को कब्जे में लेकर श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेजा गया. प्राथमिक जांच में जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान गिरने से उसकी जान चली गयी होगी. लेकिन वह स्कूल जाने के बजाय वहां कैसे पहुंचा और ट्रेन से कैसे गिरा, वह कहां जा रहा था. इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए कोलकाता पुलिस व सेवड़ापुली जीआरपी के अधिकारी अपने तरफ से मामले की जांच कर रहे है. इस घटना के बाद से मृत छात्र के घर में शोक व्याप्त है.