पुलिस जुल्म के विरोध में साल्टलेक के पांच ऑटो रूट रहे बंद

कोलकाता: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के जुल्म के विरोध में तृणमूल ऑटो यूनियन (आइएनटीटीयूसी) की ओर से पांच ऑटो रूट बंद रहें. इनमें साल्टलेक करुणामयी से उल्टाडांगा आने वाली ऑटो रूट शामिल रहीं. तृणमूल ऑटो यूनियन का कहना है कि पुलिस ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर करुणामयी मोड़ से 50 मीटर की दूरी इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 7:54 AM
कोलकाता: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के जुल्म के विरोध में तृणमूल ऑटो यूनियन (आइएनटीटीयूसी) की ओर से पांच ऑटो रूट बंद रहें. इनमें साल्टलेक करुणामयी से उल्टाडांगा आने वाली ऑटो रूट शामिल रहीं. तृणमूल ऑटो यूनियन का कहना है कि पुलिस ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर करुणामयी मोड़ से 50 मीटर की दूरी इलाके में ऑटो खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया. पुलिस कमिश्नरेट के इस फरमान पर ऑटो चालकों ने कड़ी आपत्ति जतायी है.

ऑटो यूनियन का कहना है कि इससे ऑटो चालकों को घाटा उठना पड़ेगा. उन्होंने पुलिस के जुल्म न बंद होने पर अवरोध करने की भी धमकी दी.

इधर, रविवार को ऑटो रूट बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का समस्या करना पड़ा. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि करुणामयी पर ट्रैफिक जाम को मुक्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से करुणामयी मोड़ पर ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी. दूसरी ओर ऑटो चालकों को कहना है कि शुक्रवार को एक ऑटो चालक ने डीसी ट्रैफिक शिवानी तिवारी की गाड़ी को धक्का मार दिया था. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद पुलिस की ओर से इस प्रकार का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version