21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में जवान की मां पर हमला बचाने गये बेटा को भी किया घायल, नौ के खिलाफ शिकायत दर्ज

मालदा. भारतीय सेना के जवान की मां के साथ अश्लील हरकत और हमला किया गया. मां की रक्षा करने गया बेटा भी अपराधियों के हमले का शिकार हो गया. घायल मां व बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रविवार सुबह मालदा के हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत सुलताननगर गांव में घटी. […]

मालदा. भारतीय सेना के जवान की मां के साथ अश्लील हरकत और हमला किया गया. मां की रक्षा करने गया बेटा भी अपराधियों के हमले का शिकार हो गया. घायल मां व बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.

घटना रविवार सुबह मालदा के हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत सुलताननगर गांव में घटी. घायल बेटा व सेना जवान एसकेएस जमान (32) ने इस मामले में हरिशचंद्रपुर थाने में स्थानीय आरोपी बुलबुल शेख व उसके साथियों के खिलाफ हमला करने की शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसके जमान मुंबई में भारतीय सेना के कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं. 20 दिन पहले ईद की छुट्टी पर वह अपने घर हरिशचंद्रपुर के सुलताननगर आया था. पड़ोस में रहनेवाला बुलबुल शेख ने जमान के घर की सीमा पर दीवार बनाया था और इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. जवान ने पुलिस को बताया कि बुलबुल शेख ने जिस जमीन पर दीवार बनायी है, वह जमीन हमारी है.

जबरदस्ती जमीन दखल करने के खिलाफ उसकी मां सायमन बीबी ने जब आवाज उठाने की कोशिश की, तब बुलबुल और उसके साथियों ने उसकी मां के साथ अश्लील हरकत की. मां पर हमला भी किया गया. मां को बचाने के लिए जब वह वहां पहुंचा, तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया. तलवार व हंसुए से दोनों पर वार किया गया. घटना के समय उसके पिता घर में नहीं थे. बाद में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को मेडिकल कॉलेज ले आये. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि जमीन दखल को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट में सेना जवान घायल हुआ है. बुलबुल शेख समेत नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें