घटना रविवार सुबह मालदा के हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत सुलताननगर गांव में घटी. घायल बेटा व सेना जवान एसकेएस जमान (32) ने इस मामले में हरिशचंद्रपुर थाने में स्थानीय आरोपी बुलबुल शेख व उसके साथियों के खिलाफ हमला करने की शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
जबरदस्ती जमीन दखल करने के खिलाफ उसकी मां सायमन बीबी ने जब आवाज उठाने की कोशिश की, तब बुलबुल और उसके साथियों ने उसकी मां के साथ अश्लील हरकत की. मां पर हमला भी किया गया. मां को बचाने के लिए जब वह वहां पहुंचा, तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया. तलवार व हंसुए से दोनों पर वार किया गया. घटना के समय उसके पिता घर में नहीं थे. बाद में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को मेडिकल कॉलेज ले आये. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि जमीन दखल को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट में सेना जवान घायल हुआ है. बुलबुल शेख समेत नौ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है.