करगिल युद्ध के शहीदों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रविवार को करगिल दिवस मनाते हुए श्याम बाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग से टाला ब्रिज तक एक रैली निकाली गयी. यहां कैप्टेन कणाद भट्टाचार्य की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रैली का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 7:57 AM
कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रविवार को करगिल दिवस मनाते हुए श्याम बाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग से टाला ब्रिज तक एक रैली निकाली गयी. यहां कैप्टेन कणाद भट्टाचार्य की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

रैली का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर रैली के संयोजक व नेता राजेश यादव ने बताया कि भाजयुमो की मांग है कि डलहौसी या धर्मतला इलाके में कणाद भट्टाचार्य के नाम पर किसी रास्ते का नामकरण किया जाये.

इस संबंध में सोमवार को वह कोलकाता नगर निगम के उप मेयर इकबाल अहमद के साथ मुलाकात करेंगे. मौके पर राहुल सिन्हा ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने अपनी सीमा की सुरक्षा के संबंध में बेहद कठोर रवैया अपनाया है. देश की जनता बाहरी दुश्मनों से सुरक्षित है. रैली में अमिताभ राय, राजेश यादव के अलावा भाजयुमो के सचिव सायंतन बसु, राजीव बनर्जी व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version