इएसआइ जोका का असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार
कोलकाता : बिल पास कराने के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में कोलकाता सीबीआइ के अपराध दमन शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को जोका इएसआइ अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया है. वे फाइनेंस व अकाउंट्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. सूत्रों के मुताबिक एक […]
कोलकाता : बिल पास कराने के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में कोलकाता सीबीआइ के अपराध दमन शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को जोका इएसआइ अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया है.
वे फाइनेंस व अकाउंट्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. सूत्रों के मुताबिक एक बिल पास कराने के बदले उन्होने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये मांगे थे. इसकी जानकारी सीबीआइ के अपराध दमन शाखा के अधिकारियों को पहले से होने के कारण रिश्वत लेते समय उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया.