दो बसों के ओवरटेक को लेकर झड़प, तोड़फोड़
कोलकाता : सॉल्टलेक के करुणामयी में ओवरेटक कर दो बसों के आगे निकलने की लगी होड़ को लेकर दोनों बसों के यात्रियों में झड़प हो गयी. एक बस के यात्रियों ने दूसरे बस के कंडक्टर के साथ मारपीट की. बस में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दोनों बसों के कंडक्टर और […]
कोलकाता : सॉल्टलेक के करुणामयी में ओवरेटक कर दो बसों के आगे निकलने की लगी होड़ को लेकर दोनों बसों के यात्रियों में झड़प हो गयी. एक बस के यात्रियों ने दूसरे बस के कंडक्टर के साथ मारपीट की. बस में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दोनों बसों के कंडक्टर और एक बस यात्री को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह न्यूटाउन से बांगुर एवेन्यू आ रही 201 रुट की बस और केबी 16 निको पार्क से निमता आ रही बस के बीच आगे निकलने की होड़ लग गयी. निक्को पार्क पार होने के बाद दोनों बसों के यात्रियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद बस चालक और कंडक्टर ने बात नहीं सुनी. इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे सॉल्टलेक करुणामयी के नजदीक 201 नंबर रुट की बस के यात्रियों के विरोध करने पर बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि केबी 16 रुट के बस यात्रियों ने 201 रूट के बस के यात्रियों पर हमला बोल दिया. बस के शीशे को तोड़फोड़ करने के साथ ही बस के कंडक्टर को पीट दिया. दूसरी ओर 201 रूट की बस के यात्रियों ने केबी 16 रुट के कुछ बस यात्रियों को पीट दिया. इसे लेकर कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति बनी रही. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ.