भवानी भवन की घटना
कोलकाता. अपने सर्विस रिवाल्वर में गोली लोड करने के दौरान अचानक फायरिंग होने से एक पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. घटना अलीपुर इलाके के भवानी भवन में स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार दोपहर 3.15 की है. घायल पुलिस कर्मी का नाम गणोश सोरेन (47) है.
वह राज्य पुलिस में एक कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. आसपास के पुलिस कर्मियों का कहना है कि दोपहर को वह अपने सर्विस रिवाल्वर में गोली लोड कर रहा था. अचानक मिस फायरिंग होने से उसके पैर में गोली लग गयी. घायल हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां ऑपरेशन कर उसके पैर से गोली निकाली गयी.
चिकित्सकों की टीम उसकी हालत में पहले से सुधार बता रहे है. इस घटना के कारण काफी देर तक भवानी भवन में आतंक व्याप्त रहा. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उस कांस्टेबल की लापरवाही से रिवाल्वर में गोली लोड करने के कारण यह घटना घटी. इस घटना में किसी अन्य को भी गोली लग सकती थी. पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.