Advertisement
प्राकृतिक आपदा : लगातार बारिश से नदियों में उफान, डीवीसी ने छोड़ा पानी
लगभग डेढ़ लाख लोग प्रभावित हरिपाल में लगाये गये 30 सहायता शिविर मंत्री व जिलाधिकारी ने किया दौरा हुगली : जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. डीवीसी द्वारा अतिरिक्त पानी छोड़ने और कई दिनों से भारी बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. सिंगूर, हरिपाल, गोघाट, खानाकुल, बालागढ़ जैसे […]
लगभग डेढ़ लाख लोग प्रभावित
हरिपाल में लगाये गये 30 सहायता शिविर
मंत्री व जिलाधिकारी ने किया दौरा
हुगली : जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. डीवीसी द्वारा अतिरिक्त पानी छोड़ने और कई दिनों से भारी बारिश के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. सिंगूर, हरिपाल, गोघाट, खानाकुल, बालागढ़ जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है.
बाढ़ की चपेट में कई इलाकों के आ जाने से लगभग डेढ़ लाख लोग प्रभावित हैं. बाढ़ से संबंधित विषय पर कुछ भी कहने से प्रशासनिक अधिकारी कतरा रहे हैं. जिलाधिकारी संजय बंसल व अन्य अधिकारियों ने बाढ़ से प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया व राहत कार्यो का जायजा लिया.
सूत्रों के अनुसार, हरिपाल के लगभग सात पंचायत क्षेत्रों के लगभग 12 गांवों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. बाढ़ की खबर मिलने पर कृषि राज्य मंत्री बेचाराम मान्ना ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा किया. लोगों की मदद के लिए हरिपाल इलाके में लगभग 30 शिविर लगाये गये हैं.
यहां जिलाधिकारी संजय बंसल ने हरिपाल के बीडीओ के साथ बैठक की. हरिपाल की कैकला ग्राम पंचायत क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कनकपुर, जयकृष्णपुर, केलोबाती, राजबालभबाटी के इलाकों में लगभग पांच हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूब गयी है. फसलों के नुकसान से किसानों के बीच काफी मायूसी छायी है.
भागीरथी खतरे के निशाने से ऊपर
कल्याणी : एक सप्ताह की भारी बारिश के कारण भागीरथी नदी का पानी नवद्वीप में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जलंगी नदी तथा चूर्नी नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. शांतिपुर, रानाघाट, चाकदह के निचले स्थानों पर नदी का पानी भरा हुआ है. बाढ़ के खतरे से नागरिक आतंकित तथा भयभीत हैं. रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं. कुछ लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भी जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement