केपीपी व तृणमूल में झड़प, तनाव

मालदा : सरकारी जमीन के दखल के मामले में कामतापुरी पीपुल्स पार्टी (केपीपी) के साथ तृणमूल कांग्रेस के रातभर हुए सशस्त्र संघर्ष से बामनगोला थानांतर्गत नालागोला बस स्टैंड इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. मंगलवार देर रात तीन बजे तक दोनों दलों के बीच मारपीट हुई. केपीपी की ओर से पुलिस के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 7:28 AM
मालदा : सरकारी जमीन के दखल के मामले में कामतापुरी पीपुल्स पार्टी (केपीपी) के साथ तृणमूल कांग्रेस के रातभर हुए सशस्त्र संघर्ष से बामनगोला थानांतर्गत नालागोला बस स्टैंड इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
मंगलवार देर रात तीन बजे तक दोनों दलों के बीच मारपीट हुई. केपीपी की ओर से पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत के तहत तृणमूल समर्थित सशस्त्र अपराधियों के हमले से केपीपी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव सुभाष वर्मन समेत छह लोग जख्मी हो गये हैं. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी केपीपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. बुधवार सुबह से ही नालागोला बस स्टैंड इलाके में पुलिस की तैनाती थी.
कर्मचारी तैनात थे. तनाव व आतंक के कारण इलाके में एक भी दुकान नहीं खुली. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नालागोला बस स्टैंड इलाके में बीते 23 जून को ब्लॉक प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी थी कि अस्थायी दुकानों को हटा कर स्थायी दुकानों का निर्माण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version