खुद का कराया अपहरण
कोलकाता : अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए एक बेटे ने साजिश के तहत पिता से रुपये ऐंठने के लिए एक बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. घटना गिरीश पार्क इलाके के सरकार लेन की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरीश पार्क थाने में यतींद्र सिंह (50) नामक एक व्यक्ति आया और […]
कोलकाता : अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए एक बेटे ने साजिश के तहत पिता से रुपये ऐंठने के लिए एक बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. घटना गिरीश पार्क इलाके के सरकार लेन की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरीश पार्क थाने में यतींद्र सिंह (50) नामक एक व्यक्ति आया और उसके 21 वर्षीय बेटे के अपहरण कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत में उसने बताया कि बुधवार को एक अज्ञात नंबर से उसे फोन आया और उसके बेटे का अपहरण की बात कह कर उससे पांच लाख रुपये मांगे गये. इस जानकारी के बाद दोपहर को वह फोन पर फिरौती की रकम मांगने वाले के खिलाफ गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि जिस नंबर से उसे फोन किया गया, वह नंबर उसके बेटे के दोस्त का है. इस जानकारी के बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस उस युवक के साथ उस ठिकाने पर गयी, जहां यतींद्र छुपा था. वहां से कथित तौर पर अपहृत बेटे को रिहा करा लिया गया.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पिता से रुपये ऐंठने के लिए यतींद्र सिंह के बेटे ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची थी. पिता से रुपये ऐंठ कर वह अपनी जरूरतें पूरी करना चाहता था. पुलिस का कहना है कि अपहरण के पीछे की पूरी सच्चई का पता लगने पर पिता ने शिकायत वापस लेनी चाही, इसके बाद शिकायतकर्ता के बेटे व उसके साथी को पुलिस की तरफ से चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.