कोलकाता : नागपुर में गुरुवार को याकूब मेमन को फांसी दिये जाने को लेकर देश के विभिन्न शहरों के तरह कोलकाता में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इस बारे में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि कोलकाता पुलिस के सभी कर्मियों को अति सतर्क रहने को कहा गया है. अपने इलाकों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.
किसी भी संदिग्ध को देखते ही पूछताछ के बाद संदेह होने पर उसे गिरफ्तार कर लेने को कहा गया है. लालबाजार के गुप्तचर विभाग की टीम खुद इस मामले पर निगरानी बनाये हुए है. महानगर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम लगातार गश्त लगा रही है. पुलिस की टीम सफेद पोशाक पर भी इलाकों में नजर रखे हुए है.
सीमित संसाधन होने के बावजूद किसी भी अनचाही घटना से निबटने के लिए पूरी टीम को सतर्क रखा गया है. कोलकाता पुलिस के पास मौजूदा समय में कुल 27000 पुलिसकर्मी हैं जिनमें 2000 ग्रीन पुलिस और होम गार्ड शामिल है. इसके अलावा उनके पास रैपिड एक्शन फोर्स, कमांडो और स्पेशल एक्शन फोर्स, रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड जैसी सुरक्षा इकाइयां भी हैं.