सीबीआइ की शिकायत पर जेल अधीक्षक तलब
कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के अधिकारियों की शिकायत पर अलीपुर कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अलीपुर जेल के अधीक्षक को अदालत में तलब किया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक अलीपुर जेल के अधीक्षक को 11 अगस्त को अदालत में हाजिर […]
कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के अधिकारियों की शिकायत पर अलीपुर कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अलीपुर जेल के अधीक्षक को अदालत में तलब किया है.
अदालत सूत्रों के मुताबिक अलीपुर जेल के अधीक्षक को 11 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है. उस दिन इस संबंध में कागजात भी उन्हें साथ लाने को कहा गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सारधा मामले की जांच के दौरान कई बार अलीपुर जेल के अधीक्षक से मदन मित्र के संबंध में जानकारियां मांगी गयी.
इस जानकारी में मदन मित्र कितने दिन जेल में और कितने दिन अस्पताल में रहे हैं, इसके बारे में जानकारी मांगी गयी. लेकिन सीबीआइ का आरोप है कि जानकारी मांगने के बावजूद उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. जिसके कारण गत 27 जुलाई को अलीपुर अदालत में सीबीआइ की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.
इस शिकायत पर सुनवाई के दौरान रोष प्रकट करते हुए अदालत ने 11 अगस्त को अलीपुर जेल के अधीक्षक को अदालत में आने का निर्देश दिया है. उस दिन सुनवाई में जानकारी मुहैया नहीं कराये जाने के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा.