पुलिस को फटकार

हाइकोर्ट ने पूछा ऐसी कौन-सी घटना हो गयी, जो करना पड़ा अंबिकेश को गिरफ्तार कोलकाता : यादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र के खिलाफ काटरून कांड में की गयी पुलिसिया कार्रवाई पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने सवालिया निशान लगाया है. गुरुवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 1:53 AM
हाइकोर्ट ने पूछा
ऐसी कौन-सी घटना हो गयी, जो करना पड़ा अंबिकेश को गिरफ्तार
कोलकाता : यादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र के खिलाफ काटरून कांड में की गयी पुलिसिया कार्रवाई पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने सवालिया निशान लगाया है.
गुरुवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की डिवीजन बेंच ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसी कौन-सी बड़ी घटना हो गयी थी, जिस कारण अंबिकेश महापात्र को गिरफ्तार किया गया था. अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि हिरासत में लिया गया था तो उन्हें जमानत क्यों लेनी पड़ी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार करना और हिरासत में लेना, दोनों अलग-अलग बातें होती हैं.
पुलिस ने कहा था कि उन लोगों ने महापात्र को हिरासत में लिया था, इस पर सवाल पूछते हुए हाइकोर्ट ने कहा कि जब आपने उन्हें हिरासत में लिया था, तो ऐसी क्या बात हो गयी कि उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. अगर किसी महिला या युवती को आप बचाते हैं, तो उसे हिरासत में रखते हैं या गिरफ्तार करते हैं.
उनके इस सवाल का पुलिस पक्ष के वकील ने कोई जवाब नहीं दिया. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने दो सप्ताह के अंदर मानवाधिकार आयोग द्वारा दी गयी रिपोर्ट को पेश करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version