ये दिलाते थे रेलवे में नौकरी !
नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भांडा फूटा, दो दबोचे गये कोलकाता : रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ रेलवे सुरक्षा बल-सियालदह मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को […]
नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भांडा फूटा, दो दबोचे गये
कोलकाता : रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ रेलवे सुरक्षा बल-सियालदह मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर रजत रंजन और सियालदह आरपीएफ प्रभारी ने जाल बिछा कर सियालदह स्टेशन के वीआइपी पार्किग एरिया से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से भारी मात्र में रेलवे के फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम रौनीत सेनगुप्ता (23) और कार्तिक राणा (19) है. रौनती जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार इलाके का रहने वाला है जबकि कार्तिक दक्षिण 24 परगना के गंगासागर इलाके के रहना वाला है. आरपीएफ अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ कर उनके ठिकाने पर छापेमारी कर के एक लाख रुपये नगद, 30 से ज्यादा प्रमाण पत्र कई रेलवे के फर्जी दस्तावेज, दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और बड़ी मात्र में रेलवे के फर्जी एडमिट कार्ड भी बरामद किया है.
आरपीएफ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इस गिरोह का मास्टर माइंड सुप्रिय दास है. दमदम इलाके के छाता कल इलाके का रहने वाला सुप्रिय दास के कहने पर ही वे यह काम करते थे.
बताया जाता है कि रौनीत और कार्तिक शुक्रवार को तीन युवकों अबीर चक्रवर्ती, पिनाकी जादव और सैकत बनर्जी से मिलने सियालदह स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान रौनती और कार्तिक तीनों युवकों को रेलवे में टिकट परीक्षक की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. इस के बदले वह युवकों से सात-सात लाख रुपये का भी डिमांड किया. इस दौरान आरोपियों के साथ दो अन्य युवक राजशेखर जाना और प्रीतम दास भी मौजूद थे. युवकों ने बताया कि आरोपियों ने उनको नौकरी दिलाने के नाम पर पहले ही 50-50 हजार रुपये ले लिया था.
घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे सुरक्षा बल सियालदह मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सियालदह आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. जीआरपी ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को सियालदह कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.