गांधी के आंदोलनों पर जारी होगा मेडल
कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 2014-1947 तक विभिन्न आंदोलनों को लेकर कोलकाता के आइजी इम्पेक्स ने मेडल जारी करने की घोषणा की है. आइ इम्पेक्स को सीइओ आलोक गोयल ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुल 33 मेडल्स जारी किये जायेंगे. इनमें आठ जारी हो […]
कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 2014-1947 तक विभिन्न आंदोलनों को लेकर कोलकाता के आइजी इम्पेक्स ने मेडल जारी करने की घोषणा की है. आइ इम्पेक्स को सीइओ आलोक गोयल ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कुल 33 मेडल्स जारी किये जायेंगे. इनमें आठ जारी हो गये हैं.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आइजी इम्पेक्स ने जर्मनी के द्वीप समूह देश नियू आइजलैंड द्वारा जारी श्री सिरडी साइ बाबा के चांदी के सिक्के जारी किये गये. इस पर स्वीट्जरलैंड का हॉल मार्क भी है. सिक्के की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. अक्तूबर के मध्य में ये बाजार में आयेंगे.
इसके पहले कंपनी की ओर से गणोश, तिरुपतिवाला जी तथा जैन गुरु आदिनाथ पर सिक्के जारी किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग दिसंबर में शिव व जनवरी में गांधी व विवेकानंद पर सिक्के जारी करेंगे. कार्यक्रम के अवसर पर रवि सेवक तथा अरुण भट्टाचार्य ने भी वक्तव्य रखा.