त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने कहा, याकूब के जनाजे में शामिल हुए लोग हो सकते हैं आतंकी

कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों को याकूब मेमन के परिजन व दोस्तों को छोड़ कर जनाजे में एकत्र हुए सभी लोगों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि उनमें से कई संभावित आतंकी हो सकते हैं. राज्यपाल ने ट्वीट किया : यह मेरा संवैधानिक दायित्व है कि सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 3:40 AM
कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों को याकूब मेमन के परिजन व दोस्तों को छोड़ कर जनाजे में एकत्र हुए सभी लोगों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि उनमें से कई संभावित आतंकी हो सकते हैं. राज्यपाल ने ट्वीट किया : यह मेरा संवैधानिक दायित्व है कि सार्वजनिक हित के मुद्दे को लोगों के ध्यान में लाऊं.
इससे राज्यपाल के तौर पर मेरी हैसियत से कोई समझौता नहीं हुआ है. राय ने कहा कि दूसरे लोग ऐसे व्यक्ति को देखने के लिए क्यों आये जिसे फांसी दी गयी. जरूर उन्हें उससे सहानुभूति रही होगी.राय ने ट्वीट में यह भी कहा, मैंने खुफिया निगरानी का सुझाव दिया, मैंने समुदाय का जिक्र नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version