तारकेश्वर मंदिर में भी घुसा पानी
हुगली. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से हुगली जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. ऐसे में तारकेश्वर मंदिर के परिसर में भी घुटने भर पानी जमा हुआ है. वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है. उनकी मदद के लिए दूधपुकुर में पुलिस प्रशासन की ओर से स्पीड बोट रखी […]
हुगली. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से हुगली जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. ऐसे में तारकेश्वर मंदिर के परिसर में भी घुटने भर पानी जमा हुआ है. वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है. उनकी मदद के लिए दूधपुकुर में पुलिस प्रशासन की ओर से स्पीड बोट रखी गयी है.
इससे यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है. हिंदी तिथि के अनुसार श्रवण माह का पहला सोमवार और बांग्ला तिथि के अनुसार दूसरा सोमवार यानी तीन अगस्त को है. प्रति वर्ष श्रवण मेले के लिए तारकेश्वर मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. लेकिन इस बार रविवार तक वहां आने श्रद्धालुओं की संख्या करीब 30 प्रतिशत ही रही. केवल श्रद्धालुओं को ही परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगानेवालीं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी दिक्कत हो रही है. सेवा शिविर में कांवरियों के लिए खाने-पीने व अन्य जरूरी सामानों को बहुत मुश्किल से शिविरों में लाने की व्यवस्था करायी जा रही है.
पानीकल, पद्यपुकुर, नतून ग्राम आदि इलाके जलमगA हैं. तारकेश्वर मंदिर के पुजारी सुभाष मजूमदार ने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के कारण जिले के इलाके जलमग्न हं. यही वजह है कि विगत वर्षो की तुलना में मंदिर में जुटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी दिख रही है.