अलीपुरद्वार से पत्रकार लापता
कोलकाता/अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले में एक बांग्ला दैनिक का एक पत्रकार दो दिनों से अपने घर से लापता है. उसने कॉलेज में दाखिले में रिश्वतखोरी पर एक खबर लिखने पर आठ लोगों से धमकी मिलने की शिकायत की थी और आठों लोग गिरफ्तार किये गये थे. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरबांगा संगबाद […]
कोलकाता/अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले में एक बांग्ला दैनिक का एक पत्रकार दो दिनों से अपने घर से लापता है. उसने कॉलेज में दाखिले में रिश्वतखोरी पर एक खबर लिखने पर आठ लोगों से धमकी मिलने की शिकायत की थी और आठों लोग गिरफ्तार किये गये थे.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरबांगा संगबाद के रिपोर्टर चयन सरकार को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. वह रविवार रात नौ बजे अपने घर के समीप से लापता हो गये. सरकार की नोटबुक, स्कूटर और पर्स उसी जगह मिले हैं. पुलिस ने अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के प्रदर्शनकारी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि सरकार को ढूंढने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.
अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अलीपुरद्वार जिले के एक कॉलेज में दाखिले के गोरखधंधे में शामिल लोगों ने सरकार का अपहरण किया है. उत्तर बंगाल में सबसे अधिक प्रसार वाले इस अखबार में खोजी रिपोर्ट फाइल करने के बाद वह इन लोगों के निशाने पर आ गये थे. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे दाखिले के लिए उम्मीदवारों और अभिभावकों से बड़ी धनराशि वसूली जाती है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को इस खबर के प्रकाशन के बाद सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्होंने इस सिलसिले में आठ लोगों के नाम लिए थे, जिन्हें कल गिरफ्तार किया गया.