Advertisement
बम फटने से एक बच्चा घायल
टाला इलाके में दहशत : एक पाइप के अंदर रखा हुआ था बम टाला इलाके के तारा शंकर सरणी व खेलत बाबू लेन के संयुक्त स्थल में सोमवार सुबह की घटना आरजीकर में जख्मी बच्चे का चल रहा इलाज कोलकाता : उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में एक पाइप के पास अचानक विस्फोट होने से […]
टाला इलाके में दहशत : एक पाइप के अंदर रखा हुआ था बम
टाला इलाके के तारा शंकर सरणी व खेलत बाबू लेन के संयुक्त स्थल में सोमवार सुबह की घटना
आरजीकर में जख्मी बच्चे का चल रहा इलाज
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में एक पाइप के पास अचानक विस्फोट होने से एक बच्च घायल हो गया. घटना टाला इलाके के तारा शंकर सरणी व खेलत बाबू लेन के संयुक्त स्थल में सोमवार सुबह की है. पीड़ित बच्चे का नाम भूतो मोल्लाह (4) है. वह उसी इलाके का रहने वाला था.
जानकारी पाकर टाला थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसे आरजीकर अस्पताल ले गयी. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे रखे सीमेंट के एक पाइप के पास एक चार वर्षीय बच्च खेल रहा था. इसी बीच पाइप के पास रखा बम अचानक फट गया. बम की चिनगारी शरीर के पिछले हिस्से में पड़ने के कारण वह बच्च बुरी तरह से जख्मी हो गया. तत्काल उसे आरजीकर अस्पताल ले जाने पर वहां उसका इलाज चल रहा है.
चिकित्सक लगातार उसके बेहतर इलाज की कोशिश में जुट गये है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति देखी गयी. पुलिस ने लोगों को समझा कर स्थिति को काबू में किया. इलाके में पाइप के अंदर बम कहां से आया, इसके पीछे किसका हाथ है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement