हावड़ा : भारी बारिश के बाद शहर में उत्पन्न भीषण जलजमाव की समस्या से निबटने के निगम के प्रयास व तत्परता को मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने खूब सराहा है. मेयर ने कहा कि वार्ड 2,4,7,20,47,46 व 49 मूल तौर पर जलजमाव से प्रभावित था.
हालांकि, अब धीर-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. 32 पंपिंग स्टेशनों की मदद से प्रभावित इलाकों से पानी की निकासी को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं.
हालांकि, गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं. शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को चिह्नित कर वहां निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हाइपावर पंपिंग स्टेशन बैठाया जायेगा.
वहीं, सोमवार को ग्रामीण हावड़ा के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये. बीती शनिवार का रात डीवीसी से अतिरिक्त 110 क्यूसेक जल छोड़े जाने से आमता-1 व 2, उदयनारायणपुर के कई गांव जलमग्न हो गये.
25 ग्राम पंचायत का इलाका प्रभावित हुआ है. दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि, 10,000 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न है.
वार्ड 15 में खिचड़ी वितरण
वार्ड नंबर 15 अंतर्गत फकीर बगान लेन में जलजमाव में फंसे लोगों के बीच स्थानीय क्लब जन चेतना मंच की ओर से खिचड़ी बांटी गयी. इस मौके पर पार्षद अनूप चक्रवर्ती, डॉ हरिशंकर राय, राजकुमार सोनकर, बबलू सोनकर, राजकिशोर पासवान, रोहित सिंह सहित क्लब के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मालूम रहे कि पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण फकीर बागान इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.