मौसम में सुधार होने की संभावना

कोलकाता : राज्य के सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने कहा कि भले ही आज कम बारिश हुई लेकिन बर्धमान, हुगली, हावड़ा, पश्चिम मिदनापुर और पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, बांकुडा और बीरभूम जिले भी बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 2:12 AM
कोलकाता : राज्य के सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने कहा कि भले ही आज कम बारिश हुई लेकिन बर्धमान, हुगली, हावड़ा, पश्चिम मिदनापुर और पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.
उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, बांकुडा और बीरभूम जिले भी बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं. राजीब बनर्जी ने कहा कि प्रभावित जिलों में उच्च ज्वार और विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति में कोई फर्क नहीं आया.
बहरहाल बांधों से पानी छोड़ने पर नियंत्रण होने के बाद स्थिति में सुधार आने की संभावना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ की नवीनतम स्थिति की समीक्षा की. इस बीच, आईएमडी कोलकाता ने बयान जारी कर दक्षिण बंगाल में मौसम की स्थिति में सुधार आने के संकेत दिए.
बहरहाल पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जतायी. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
नदिया जिले से मिली एक खबर के मुताबिक मायापुर स्थित विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है. मंदिर में जिस स्थान पर कीर्तन होता है वहां पानी जमा है.

Next Article

Exit mobile version