आपदा के वक्त राजनीतिक रंग न देखें : जय बनर्जी
हल्दिया : आपदा के समय राजनीतिक रंग देखना सही नहीं है. हालांकि मुख्यमंत्री इसके उलट कर रही हैं. यह आरोप लगाया है भाजपा नेता जय बनर्जी ने. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट के जलमग्न इलाकों का दौरा करने पहुंचे श्री बनर्जी भाजपा नेता उज्ज्वल भट्टाचार्य के साथ थे. बाड़बड़िशा व धर्मबेड़ गांव के लोगों के साथ […]
हल्दिया : आपदा के समय राजनीतिक रंग देखना सही नहीं है. हालांकि मुख्यमंत्री इसके उलट कर रही हैं. यह आरोप लगाया है भाजपा नेता जय बनर्जी ने. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट के जलमग्न इलाकों का दौरा करने पहुंचे श्री बनर्जी भाजपा नेता उज्ज्वल भट्टाचार्य के साथ थे.
बाड़बड़िशा व धर्मबेड़ गांव के लोगों के साथ उन्होंने मुलाकात की. राहत शिविरों में रह रहे लोगों की समस्या के संबंध में श्री बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि आपदा के समय जरूरी है कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिल कर सरकार लोगों की सहायता करे. हालांकि यहां सरकार या तृणमूल के अलावा राहत व उद्धार कार्य में किसी को सामने नहीं आने दिया जा रहा.
हालात के संबंध में वह भाजपा के राज्य व केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट देंगे. राज्य सरकार यदि साथ नहीं देती है, तो केंद्र सरकार इन लोगों की सहायता करेगी.