राज्यपाल ने पीएम को लिखा पत्र

कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल की बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का आवेदन किया है. राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में आये चक्रवात व उसके बाद डैम से छोड़े गये पानी से यहां के 12 जिलों के 222 ब्लॉक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लाखों लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 2:23 AM
कोलकाता : राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल की बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का आवेदन किया है. राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में आये चक्रवात व उसके बाद डैम से छोड़े गये पानी से यहां के 12 जिलों के 222 ब्लॉक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
लाखों लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. उन्होंने बंगाल में आयी इस आपदा के लिए पीएम से मदद की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रलयों को बंगाल में बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए उचित फंड देने का आवेदन किया है. प्रभावितों के राहत व पुनर्वास के लिए मदद करने की अपील की है.